The condition of jailed RJD chief Lalu Prasad is not stable as his kidneys are not functioning properly, and blood sugar and blood pressure are fluctuating, a senior doctor attending to him said on Saturday....Prasad, 71, is undergoing treatment at the Rajendra Institute of Medical Sciences in Ranchi. He has been in jail since 2017 after his conviction in fodder scam cases.
साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में आरजेडी प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन है और उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी स्थिर नहीं है जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना कम कर दिया है. लालू यादव साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में है लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते लंबे समय से रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं.
#LaluPrasadYadav #KidneyInfection #RJDChief #RJD